UP Nivesh Mitra Portal : निवेश मित्र पोर्टल से हुआ प्रदेश का फायदा, बनाया यूपी ने रिकॉर्ड


UP Nivesh Mitra Portal : उत्तर प्रदेश में विकास की लहर तेजी से चल रही है और इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार लगातार नए नए कीर्तिमान बनाने की ओर भी अग्रसर है। हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने एक नया कीर्तिमान बनाते हुए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म को एक रिकॉर्ड स्तर पर सफलता की ओर पहुंचा दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लिए गए इस कदम ने उत्तर प्रदेश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने का काम किया है। फिलहाल इस अपडेट को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आधिकारिक रूप से ट्विटर पर ट्वीट किया गया और हम आपको नीचे वही अपडेट दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्वीट के अनुसार - "@UPGovt ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर देश का सबसे बड़ा डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘निवेश मित्र’ पोर्टल (niveshmitra.up.nic.in) लॉन्च किया। इसके माध्यम से विगत 5 वर्ष में प्रदेश में ₹4 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है"

इस पोर्टल को लेकर बातें की जा रही हैं उस पोर्टल का नाम है निवेश मित्र और इस पोर्टल पर उद्यमी और तमाम स्टार्टअप बिजनेस करने वाले इन्वेस्ट कर सकते हैं। इन्वेस्ट से मतलब है कि प्रदेश में एक बिजनेस को लेकर पैसे लगाना और उस पैसे से एक बिजनेस खड़ा करना। उत्तर प्रदेश सरकार के निवेश मित्र पोर्टल की शुरुआत 5 वर्ष पूर्व हुई थी और 5 वर्ष में लगभग 400000 करोड़ से अधिक का निवेश सरकार ने दर्ज किया है जो स्वयं में एक रिकॉर्ड है।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने प्रदेश के विकास को लेकर तमाम योजनाएं और प्रयास किए हैं और इसी कड़ी में निवेश मित्र पोर्टल भी सरकार के एक बहुमुखी विकास की दूरगामी सोच का परिणाम है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार फिलहाल इसी तरह के और तमाम योजनाओं पर ही काम कर रही है जिसको लेकर हम समय-समय पर आपको बैठ देते रहेंगे।
Previous Post Next Post