![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiis2AJ8hIwzpS8vaPIGkobFKFVVh1Vjrtp-OkCaj9aW5sUo0BX79NmNAv2Oa-f8JO2OiodkBazUq6gA8dA3Bxxx3FmAdKhYDb9PSLLooy_FO_9UihTQOfLhNCcoeaX7HATHdUp29LIAac7Y0LThaLXyUopUouvNxWQM7G8RrNpXrS0jxncCWlEa9YSi_fz/s320-rw/image_search_1700973352641.jpg)
SGPGI Lucknow Non Teaching Recruitment 2023: एसजीपीजीआई लखनऊ में गैर शिक्षण पदों पर चल रही भर्ती के अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
SGPGI Lucknow Non Teaching Recruitment 2023:
संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एसजीपीजीआई) लखनऊ में गैर शिक्षण पदों पर चल रही भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2023 तक है।
SGPGI Recruitment 2023 रिक्तियों की संख्या
एसजीपीजीआई लखनऊ में 155 गैर शिक्षण पदों पर भर्ती की जानी है। रिक्तियों की संख्या नीचे देख सकते हैं-
सहायक सुरक्षा अधिकारी - 03 पद
कनिष्ठ अभियंता जे.ई - 08 पद
फार्मासिस्ट ग्रेड- II - 43 पद
सीएसएसडी सहायक - 20 पद
हॉस्पिटल अटेंडेंट ग्रेड- II - 77 पद
ट्यूटर - 02 पद
तकनीकी अधिकारी (छिड़काव) - 02 पद
SGPGI Non Teaching Recruitment आवेदन शुल्क
एसजीपीजीआई में गैर शिक्षण पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 1180 रुपये, जबकि एससी/एसटी के लिए 708 रुपये का आवेदन शुल्क होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करना होगा।
SGPGI Vacancy आयुसीमा
न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
अधिकतम आयु : 40 वर्ष
अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें