![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiBdn8Z6-2eYcJWT4t2iG_6UJGVsD38p8y44MRrgsa4cwvNfMDeXxkF0D5bt8vBppSOleAZJBGisAxto6suru10cs_y45ZQX6PeriNrIY4r7q4J1wTzzMstEHkQhPkICm1c6pIdV4ZrZn1yoXJcoq1GrBC4zsXrN_i5GwOGpxHCrEW0lJN4N40F2NwESjQS/s320-rw/image_search_1700390193421.jpg)
Railway Teacher Recruitment रेलवे शिक्षक पदों पर भर्ती
Railway Teacher Recruitment रेलवे शिक्षक पदों पर बिना परीक्षा सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
इस भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से जारी किया गया है।
जारी किये गये नोटिफिकेशन के अनुसार के टीजीटी पीआरटी शिक्षक के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
इस भर्ती के अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
भर्ती के बारे में विस्तृत और डिटेल जानकारी स्टेप बाय स्टेप पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाई जा रही है।
सम्पूर्ण जानकारी चेक करने के पश्चात अभ्यर्थी अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
रेलवे में शिक्षक पदों पर भर्ती के अभ्यर्थियों का चयन बिना परीक्षा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
पीजीटी बंगाली अंग्रेजी एवं इतिहास के लिए इंटरव्यू का आयोजन 22 नवंबर 2023 को करवाया जाएगा।
गणित फिजिक्स इकोनॉमिक्स एवं कॉमर्स के पीजीटी पदों पर इंटरव्यू का आयोजन 23 नवंबर 2023 को करवाया जाएगा।
एवं टीजीटी फिजिकल एजुकेशन, पीजीटी हिंदी एवं राजनीतिक विज्ञान, पीआरटी कंप्यूटर के पदों पर इंटरव्यू का आयोजन 24 नवंबर 2023 को करवाया जाएगा।
अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखकर आवश्यक दस्तावेजों के साथ में इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
आयु सीमा
रेलवे में शिक्षक पदों पर भर्ती में आवेदन कर्ता के लिए अधिकतम आयु सीमा 65 वर्ष निर्धारित की गई है।
आयु की गणना भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार 1 सितंबर 2023 को आधार मानकर की जाएगी।
सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में विशेष छूट का प्रावधान दिया जाएगा।
इसलिए आवेदन कर्ता आयु सीमा को प्रमाणित करने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ किसी बोर्ड की अंक तालिका या जन्म प्रमाण पत्र संलग्न करें।
शैक्षणिक योग्यता
रेलवे शिक्षक भर्ती में आवेदन कर्ता के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रखी गई है।
इसलिए शैक्षणिक योग्यता से संबंधित जानकारी ऑफिशल नोटिफिकेशन में चेक करें।
भर्ती के बारे में विस्तृत और डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन पीएफ को पोस्ट में नीचे उपलब्ध करवाया गया है।
नोटिफिकेशन पीडीएफ को डाउनलोड करके संपूर्ण जानकारी चेक कर सकते हैं।
अभ्यर्थी निर्धारित समय सीमा को ध्यान में रखकर मांगे गए आवश्यक दस्तावेज के साथ इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं।
Important Links
Official Website:-Click Here
Official Notification:-Click Here
Team Vacancy Mitra:-Click Here