![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgn9OPdzPOadNjD6qB77FJbnS8YJNUeYW0pMo_L2zsoTOmshdtn6PsuRkiOSp-l-8hl5fgw7fJMUwAZmq3O6PeXcu3caurP1cFSw1eodQlYkSl0UDaijBurM1HG3gX_i1CIS9A6RO1RGPlrrLkJ472_hvK_hNcvK8SNuzdHAvE4_foEcTA-F6KPjeA1QNY6/s320-rw/image_search_1701861326101.jpg)
UP TET 2023 : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2023 के लिए उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Services Commission) द्वारा बड़ी घोषणा किए जाने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि अभ्यर्थियों को काफी समय से यूपी टीईटी 2023 के लिए नया आयोग का गठन और अधिसूचना जारी होने के साथ-साथ आवेदन प्रक्रिया जारी होने का इंतजार है। लेकिन इसी बीच नए आयोग द्वारा अभ्यर्थियों को बड़ा झटका देते हुए यूपी टीईटी का आयोजन रद्द कर दिया है। आइए जानते हैं क्या पूरी खबर...
नए आयोग द्वारा आयोजन रद्द होने की खबर (News of cancellation of the event by the new commission) -
यूपी टीईटी 2023 के लिए नए आयोग यानी की उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Services Commission) द्वारा आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही पूरी भर्ती रद्द किए जाने की खबर सामने आ रही है। बता दें कि यह खबर तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है। जहां इस वायरल खबर में बताया जा रहा है कि नए आयोग ने किन्हीं कारणों के चलते उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2023 को पूरी तरह से रद्द कर दिया है। वहीं अभ्यर्थी इस खबर से काफी उदास हैं।
आयोजन रद्द को लेकर ये है पूरी खबर (This is the complete news regarding the cancellation of the event) -
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) 2023 के लिए आवेदन के उत्सुक अभ्यर्थियों के लिए इस वायरल खबर का विश्लेषण जानना आवश्यक है। बता दें कि अभी नई आयोग का गठन ही पूरा नहीं हुआ है। ऐसे में जो खबर अभ्यर्थियों के बीच वायरल हो रही है कि नया आयोग द्वारा पूरी भर्ती को रद्द कर दिया गया है, वह खबर फर्जी है, क्योंकि अभी नहीं तो नहीं आयोग का गठन पूरा हुआ है और ना ही उसे विधानसभा में पास किया गया है, तो इससे पहले नए आयोग द्वारा कोई फैसला नहीं लिया जा सकता है।
इस तिथि से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया (Application process will start from this date) -
उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Services Commission) द्वारा अब यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा रही है। अगर यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तिथि की बात करें, तो ये दिसंबर माह में शुरू की जा सकती है। यानी की उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UP Education Services Commission) द्वारा यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) के लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह के आस पास शुरू की जा सकती है।