![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEgx6aSlwsQn2pGQ1rdvcgu-UqAEJzmrKWBUA0efexttiuCj1I_Tz66MLivf6gdECdJ0aRA4XtzCcDTNVs4huR25x0dU_gYfl4qBBA6CQnAP_vNDPfJV5U9HO-1Dhfx8xIXH51kTkPkKKcItO3jZJ3q7jWUU-4K3eoaxv2iyIL8xnSWVeAFfzNMy3DSAr1w3/s320-rw/image_search_1701283715472.jpg)
UPSSSC PET 2023 RESULT : प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 (PET 2023) के रिजल्ट को लेकर एक तिथि अब स्पष्ट रूप से सामने आ रही है। बता दें कि अभ्यर्थी प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 की परीक्षा के बाद से ही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा परिणाम जारी किए जाने का इंतजार कर रहे हैं। जहां अब अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि आयोग द्वारा परिणाम जारी किए जाने की तिथि जारी कर दी गई है। अगर आप भी इस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, तो आइए जानते हैं आखिर आयोग किस तिथि को जारी करेगा इस परीक्षा का परिणाम...
जनवरी में परिणाम जारी होने की खबर (News of release of results in January) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 के रिजल्ट को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है उसमें बताया जा रहा है कि आयोग परीक्षा का परिणाम जनवरी माह में जारी करेगा। जहां अभ्यर्थियों के बीच लगातार फैल रही इस खबर में दावा किया जा रहा है कि आयोग 25 जनवरी को प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2023 का रिज़ल्ट जारी करेगा। वहीं अभ्यर्थी भी इस खबर से काफी खुश हैं, क्योंकि उन्हें भी परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
क्या है 25 जनवरी को रिजल्ट जारी होने की खबर (What is the news of result release on 25th January?) -
आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभक अर्हता 2023 के लिए रिजल्ट को लेकर जो खबर सामने आ रही है उसे अभ्यर्थी काफी खुश है। हालांकि आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिजल्ट को लेकर जो खबर सामने आई है, वह बीते वर्ष की है। ज्ञात हो कि प्रारंभिक अर्हता परीक्षा 2022 का रिजल्ट आयोग द्वारा 25 जनवरी 2023 को घोषित किया गया था। जहां बीते वर्ष की खबर ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
4 शिफ्ट में आयोजित हुई परीक्षा (Examination conducted in 4 shifts) -
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (PET) 2023 का आयोजन दो दिन में ही संपन्न किया जाना निर्धारित किया गया था। जहां यह परीक्षा 28 और 29 अक्टूबर को कुल 4 पालियों में आयोजित की गई। जिसमें 28 अक्टूबर को हुई परीक्षा की पहली पाली सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित हुई और वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की गई। इसी अनुसार 29 अक्टूबर की परीक्षा भी आयोजित की गईं।